भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज है और इसके बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है. हालांकि एक बात जो परेशानी का सबब बन सकती है वो ये कि फिल्म को एक मेगाक्लैश का सामना करना पड़ेगा.
5 मार्च को ही जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ) रिलीज होने जा रही है. यह अपने आप में बड़ी फिल्म है जिससे मोदी की बायोपिक का बिजनेस प्रभावित हो सकता है.
प्रतिश चक्रवर्ती, संजय मिश्रा, वृजेश हर्जी और अन्नू कपूर स्टारर फिल्म मंगल हो भी इसी दिन रिलीज होगी. यह एक स्काय-फाय कॉमेडी फिल्म है. भले ही फिल्म बड़ी नहीं है लेकिन यह स्क्रीन स्पेस जरूर कम करेगी.
अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 3 देव भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें केके मेनन, करण सिंह ग्रोवर, कुणाल कपूर और अन्य कलाकार नजर आएंगे.
भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे भी इसी रोज रिलीज होने जा रही है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव कर रही है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी स्टारर फिल्म मोतीचूर चकनाचूर भी इसी तारीख को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन देबमित्रा हसन ने किया है. यह फिल्म शादी और रिश्तों के बारे में बात करती है.
अश्विन कुमार और सोनी राजदान की फिल्म नो फादर्स इन कश्मीर भी नरेंद्र मोदी की बायोपिक के साथ ही रिलीज होगी.
अखिलेंद्र मिश्रा और सय्याजी शिंदे की फिल्म हंसा एक संयोग भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स ऑफिस पर आएगी. यह भले ही एक बड़ी फिल्म नहीं है लेकिन यह एक अपनी तरह के दर्शकों को आकर्षित करेगी.
इसके अलावा चौसर फिरंगी फिल्म भी 5 अप्रैल को ही रिलीज होने जा रही है. जाहिर तौर इनमें से कई फिल्में छोटे बजट की हैं लेकिन इनसे स्क्रीन स्पेस प्रभावित होता है और दर्शक वर्ग बंटता है. तो पर्दे पर रिलीज होने जा रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेनी होगी.