वेब सीरीज मिर्जापुर इन दिनों चर्चा में है. कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी से लेकर सीरीज के अन्य किरदार लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. मिर्जापुर के पहले सीजन का ही कमाल है कि दर्शक इसके दूसरे सीजन के आने का, अभी से इंतजार करने लगे हैं. सीरीज में डिम्पी पंडित का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री हर्षिता गौर ने सादगी और खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
हर्षिता ने मिर्जापुर में डिम्पी का किरदार प्ले किया है. वे बबलू और गुड्डू की बहन बनी हैं. हर्षिता ने अपना करियर एक मॉडेल के रूप में शुरू किया था. सड्डा हक में संयुक्ता अग्रवाल का रोल प्ले कर के उन्होंने यूथ के बीच लोकप्रियता हासिल की. इसी टीवी सीरियल से पहली बार उन्होंने लीड रोल प्ले किया.
वेब सीरीज से लोकप्रिय हो चुकीं हर्षिता को और भी वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला है. उनका अगला प्रोजेक्ट भी एक वेब सीरीज ही है. पंच बीट में वे लीडिंग रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. इसका निर्देशन विकास गुप्ता करेंगे.
वे इस सीरीज में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे प्रियांक गुप्ता के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी.
सिर्फ अभिनय ही नहीं हर्षिता ने कथक डांस की भी ट्रेनिंग ली है. वे कई सारे स्टेज शो में प्रस्तुति भी दे चुकी हैं.
वेब सीरीज ब्लैक कॉफी में वे हेमाल का रोल प्ले कर चुकी हैं. मिर्जापुर की बात करें तो ये सीरीज रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच काफी पापुलर हो चुकी थी. रिलीज के बाद ये पूरी तरह से दर्शकों के बीच छाई हुई है. सीरीज में मिर्जापुर के गुंडाराज की दास्तान बयां की गई है.
(Image Source: Instagram)