scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...

'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 1/6
अनुराग कश्‍यप की अपकमिंग फिल्म 'मनमर्जियां' का फर्स्‍ट लुक जारी हो गया है. इस फिल्म में अभि‍षेक बच्चन का लुक चर्चाओं में है. इसकी वजह है अभि‍षेक का पहली बार ऑन स्क्रीन सिख अवतार में नजर आना.
'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 2/6
फिल्म के जारी हुए अभि‍षेक के इस लुक को लेकर अमिताभ बच्चन ने भी एक खास ट्वीट किया है. अमि‍ताभ ने लिखा, 'अभि‍षेक, शादी से पहले आपकी दादी तेजी कौर सूरी.. आपके परनाना खजान सिंह सूरी.. आपकी परनानी अमर कौर सोढ़ी आज सभी आपके लिए  गर्व और प्‍यार महसूस कर रहे होंगे जैसा मैं कर रहा हूं.'

'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 3/6
अभिषेक बच्चन फिल्म 'मनमर्जियां' में सिख लुक में नजर आएंगे. इस लुक में उनकी पहले भी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. इस फिल्म की कहानी का फिल्हाल ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अभि‍षेक के इस लुक से ये जाहिर है कि फिल्म की कहानी पंजाबी कल्चर बैकड्रोप पर बेस्ड नजर आएगी.
Advertisement
'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 4/6
फिल्म 'मनमर्जियां' में अभि‍षेक के अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म के जारी लुक्स में तापसी दो अवतार में दिख रही है, एक पंजाबी और दूसरा मॉर्डन.
'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 5/6
फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ मसान फेम एक्टर विकी कौशल रोमांटिक लुक में नजर आ रहे हैं. विकी कौशल का ये लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. उनका ये मॉर्डन लुक भी दर्शकों का ध्यान आकर्षि‍त करेगा.
'मनमर्जियां' में अभि‍षेक बच्चन के सरदार लुक पर BIG B बोले...
  • 6/6
पिछले दि‍नों 'मनमर्जियां' की टीम अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंची थी.
Advertisement
Advertisement