शादी के इस सीजन में टीवी का एक और कपल सात फेरों के बंधन में बंध गया.
टीवी एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 23 नवंबर को सात फेरों के
बंधन में बंध गए. इस मौके पर गौतम की भाभी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी को
न्योता नहीं दिया गया.
गुरुवार को रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें बड़े और छोटे पर्दे के कई सितारे पहुंचे.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी रिसेप्शन में पहुंचे. मीरा का आउटफिट बहुत ग्लैमरस था.
सुजैन खान सलवार-कमीज में रिसेप्शन में पहुंची.
एक्ट्रेस दिया मिर्जा गाउन में आईं.
एक्टर जैकी भगनानी के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा.
एक्टर जायद खान कैजुअल लुक में.
Pictures:Yogen Shah