डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल 'मलाल' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्य कर रही हैं. इसी फिल्म से मीजान जाफरी भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. शर्मिन बताया कि स्कूल के टाइम में वह काफी मोटी थी इस वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान शर्मिन कहा, ''मैं अपने जीवन के 13-14 साल तक काफी मोटी रही. जब तक मैं स्कूल से ग्रेजुएट नहीं हुई तब तक स्कूल के बच्चों ने मेरा खूब मजाक उड़ाया.''
शर्मिन 17 साल की उम्र तक डॉक्टर बनना चाहती थी. इसके बाद उन्होंने बताया कि एक्टिंग में उनकी कैसे रुचि बढ़ी.
''17 साल की उम्र में स्कूल में मैंन थिएटर लिया, मीजान मेरी क्लास में था. मुझे परफॉर्म करना था जिसके लिए मैं एक मेल के गेटअप में थी. यह मेरा पहला परफॉर्मेंस था. ''
''इसके लिए पहले मैंने कभी एक्टिंग नहीं की थी. मैंने ऑडियंस की तरफ देखा जहां पर वो तीन लड़के बैठे थे जिन्होंने पूरी स्कूल लाइफ में मेरा मजाक उड़ाया था वो अब भी हंस रहे थे. ''
''उस समय मुझे लगा कि वो मुझ पर नहीं बल्कि मेरे कैरेक्टर पर हंस रहे हैं. उस दौरान मैंने महसूस किया कि एक्टिंग में कुछ तो स्पेशल है. उस समय मैं अपने जीवन में कुछ भी बनना चाहती थी सिवाय मोटी शर्मिन के. ''
इसके बाद शर्मिन ने कहा कि लोग कहते हैं बॉडी शेमिंग गलत है और आपको अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट होना चाहिए. लेकिन मैं नहीं थी. लगभग 15 साल तक बुली होने के बाद मैं कॉन्फिडेंट नहीं थी.
लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मोटा और कलाकार होना गलत है? मैंने कहा- नही, अगर आप खुश और कॉन्फिडेंट हैं. आप सुबह खुद को आयने में देख सकते हैं और कह सकते हैं, हां मैं, अच्छी लग रही हूं, तो यह आपकी पसंद है.
(फोटो: इंस्टाग्राम)