जोया अख्तर, रीमा कागती की वेब सीरीज "मेड इन हैवेन" अपने कंटेंट और स्टोरी टेलिंग की वजह से चर्चा में आ गई है. ये अमेजन प्राइम की ऑरिजिनल वेब सीरीज है. इसमें कुल नौ एपिसोड हैं. अलग अलग एपिसोड्स को नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है.
सीरीज में शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं. बता दें कि अर्जुन साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म "दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर" में राहुल गांधी का किरदार निभाकर चर्चा में आए थे. अब मेड इन हैवेन में उनके किरदार की जमकर चर्चा हो रही है. गे कैरेक्टर के मुश्किल रोल में अर्जुन ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं.
स्क्रीन ग्रैब: मेड इन हैवेन