लगान फिल्म से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में परफॉर्म किया.
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि आमिर खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह बेहतरीन भरतनाट्यम और ओडिसी डांसर भी हैं.
ग्रेसी सिंह ने अपने इंडियन ट्रेडिशनल डांस के जरिए भगवान कृष्ण को ट्रिब्यूट दिया. लाइटिंग इफैक्ट्स के साथ उनके डांस मूव्स बेहद आकर्षक नजर आए.
इस इवेंट में अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस हेमा मालिनी को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था.
परफॉर्मेंस से पहले ग्रेसी मेकअप रूम में तैयार होती हुंईं. ग्रेसी सिंह आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां में नजर आईं थीं.
हेमा मालिनी भी एक ट्रेन्ड भारतीय डांसर हैं. हेमा मालिनी कई बार अपनी भरतनाट्यम डांस शोज की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कर चुकी हैं.