scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 1/9
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह आज टीवी का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. ट्रेडिशनल मुस्ल‍िम परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजुम का एक्ट्रेस बनने का यह सफर इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने परिवार के ख‍िलाफ तक जाना पड़ा.   


कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 2/9
अंजुम रत्नागिरी की रहनेवाली हैं. बचपन में जिस माहौल में रहीं वहां किशोरावस्था तक कभी टीवी नहीं देखा था. लेकिन धीरे-धीरे समझदारी आने पर अंजुम का रुझान शोबिज की ओर होने लगा. कैसे और किन परिस्थ‍ितयों में उन्होंने टीवी की ओर रुख किया इसपर उन्होंने खुलकर बात की.

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 3/9
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान अंजुम ने बताया, "मेरी फैमिली काफी सख्त और रूढ़‍िवादी सोच की है और यहां तक की टीवी देखना भी हमारे घर पर गलत समझा जाता था. आख‍िरकार, जब मैं 9वीं कक्षा में थी तब बहुत कहने पर मेरे पापा टीवी सेट लेकर आए. इस वजह से मेरे दादाजी दो साल तक हमारे घर नहीं आए."

Advertisement
कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 4/9
रूढ़‍िवादी सोच के बावजूद उनके माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी श‍िक्षा देना चाहते थे. अंजुम ने बताया, "मेरे पिताजी चाहते थे कि हमें अच्छी श‍िक्षा मिले. 2009 में जब मैंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग करने के फैसले के बारे में बताया तो वे बहुत दुखी हुए. वह वक्त ऐसा था जैसे घर में भूकंप आ गया था. उन्होंने कहा कि अगर मैं शोबिज में आई तो घर छोड़ना पड़ेगा. मैंने अपना बुर्का अलग रखा और बैग पैक किया और घर छोड़ दिया."

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 5/9
मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, "मैंने एक स्टोर में सेल्स एक्जीक्यूट‍िव के तौर पर परफ्यूम बेचकर काम शुरू किया था. उन दिनों मैं बांद्रा से अंधेरी तक ऑडिशन देने के लिए घूमती रहती थी. मेरे पास पैसे नहीं थे लेकिन मदद के लिए घरवालों को कभी फोन नहीं किया. कार्टर रोड में फूड ज्वाइंट हुआ करता था और वहां पर एक अंकल थे जो मुझे रोजाना फ्री में वेज पुलाव दिया करते थे."

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 6/9
कुछ महीनों की स्ट्रग्लिंग के बाद उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिल ही गई. उन्होंने बताया,"वो असाइनमेंट गोवा में था, जिसमें मुझे बिकिनी पहनना था. जब मैंने अपने घर पर बताया तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा. उन्होंने एक साल तक मुझसे कोई बात नहीं की."  

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 7/9
उन्होंने बताया कि अब उनके पैरेंट्स धीरे-धीरे उनके काम को समझ रहे हैं. और वे अंजुम को सलवार-कमीज में स्क्रीन पर देखकर खुश भी हो जाते हैं.

कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 8/9
आज, परिस्थ‍िति अलग है. आज अंजुम टेलीविजन की दुनिया में अच्छा नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने तेरे शहर में, देवांशी और एक था राजा एक थी रानी सीरीयल में काम किया है. फिलहाल वे कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं.


(फोटो: कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या के साथ)
कैसे बुर्का छोड़ पहनी बिकि‍नी, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस की स्ट्रगल स्टोरी
  • 9/9
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं किसी से प्यार करने और फिर शादी करने के लिए तैयार हूं. वह इंसान मेरी च्वॉइस का होना चाहिए ना कि किसी और का"



फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement