टीवी शो "कुंडली भाग्य" की सृष्टि अरोड़ा यानि अंजुल फकीह अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर Krabi वैकेशन की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. वे बीच के किनारे रिलैक्श मूड में दिख रही हैं. अंजुम की बिकिनी फोटोज वायरल हैं.
यैलो बिकिनी में समंदर किनारे आराम करती अंजुम का स्वैग देखते ही बनता है. बता दें, अंजुम रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए अंजुम घर से भाग गई थीं.
एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से करियर की शुरूआत की. सपनों को पूरा करने के लिए अंजुम ने कड़ी मेहनत की. आज वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक हैं. उन्होंने टीवी पर कई शोज किए हैं, जिनमें देवांशी, तेरे शहर में और एक था राजा एक थी रानी शामिल हैं.
लेकिन अंजुम को असली पॉपुलैरिटी सीरियल कुंडली भाग्य से मिली. शो में श्रद्धा आर्या संग उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है. अंजुम का शो में चुलबुला किरदार है.
बहन प्रीता के साथ उनकी खट्टी मीठी बॉन्डिंग फैंस को पसंद आ रही है. कुंडली भाग्य टीआरपी रेटिंग में टॉप-5 में काबिज रहता है. शुरुआत से ही ये सीरियल दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है.
बता दें, कुंडली भाग्य शो कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ है. दोनों ही सीरियल एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने हैं. टीआरपी में दोनों सीरियल्स की आपस में टक्कर देखने को मिलती है.
PHOTOS: INSTAGRAM