इस हफ्ते सोमवार को "कौन बनेगा करोड़पति 10" के एपिसोड में सरकारी स्कूल की अध्यापक प्रीती किम्टा एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सकीं. प्रीती तीसरे ही सवाल पर अटक गईं और चौथी कक्षा के सवाल के लिए उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ी. इस सवाल पर उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज ली. आज तक की एंकर श्वेता झा ने उनकी मदद की. तब जाकर उन्होंने 3 हजार के सवाल का सही जवाब दिया और खेल में आगे बढ़ीं.
शो में 3 हजार रुपये के लिए पूछा गया सवाल था- इनमें से माइक्रोसॉफ्ट का एक पॉपुलर प्रोग्राम क्या है?
श्वेता झा की मदद से प्रीती ने एम.एस. वर्ड जवाब दिया. जो कि सवाल का सही जवाब था.
एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाली प्रीती KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं.
अमिताभ बच्चन से मिल पाने और उनके साथ इस खेल को खेल पाने की खुशी उनमें इतनी ज्यादा थी कि अमिताभ भी चकित नजर आए.
प्रीती अमिताभ से मिलकर इतनी खुश थीं कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सही जवाब देने के बाद वह भागती हुईं स्टेज तक पहुंची थीं.
शो पर प्रीती बार-बार अमिताभ को उनके साथ डांस करने को राजी करने के लिए मनाती दिखीं. हालांकि अमिताभ बार-बार कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल रहे थे.