कौन बनेगा करोड़पति का दसवा भाग भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है. अमिताभ बच्चन के इस शो के 10वें सीजन को उसका पहला करोड़पति मिल गया है. असम की बिनीता जैन ने ये मुकाम हासिल किया है. इसके अलावा मंगलवार का शो स्पेशली चिल्ड्रेन के लिए रखा जाएगा.
अमिताभ बच्चन चिल्ड्रेन के लिए पहले भी अलग से केबीसी का शो लेकर आ चुके हैं. मंगलवार के दिन वे तेज दिमाग के नन्हें बच्चों के साथ ये गेम खेलेंगे.
बिनीता जैन की बात करें तो उन्होंने शो में अपने जीवन का संघर्ष बताया कि किस तरह से उनके पति को आतंकियों ने किडनैप कर लिया जब वे बिजनेस के मकसद से एक टूर पर गए थे. उनके पति उसके बाद कभी वापस नहीं आए.
इसके बाद उनका जीवन काफी कठिन हो गया और इसे सरल करने के लिए उन्होंने खुद काम करना शुरू कर दिया और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगीं.
बिनीता ने फिलहाल सोमवार के दिन 25 लाख जीत चुकी हैं और मंगलवार को 1 करोड़ की रकम जीतेंगी. इसके अलावा ये देखना रोचक होगा कि क्या वे जैकपॉट सवाल का जवाब देकर 7 करोड़ की रकम जीत पाती हैं या नहीं.
इस ऐतिहासिक मौके पर अमिताभ भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वे असम के पारंपरिक गमछा पहना है.