करीना कपूर खान ने अपनी बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृत अरोड़ा और मलािका अरोड़ा के साथ बीती रात जम कर पार्टी की.
ये चारों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में गए थे.
लगता है कार में चारों लड़कियों ने खूब मस्ती की.
करीना ने हाल ही में वीरे दी वेडिंग की शूटिंग खत्म की है.
करीना ने प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन कम करने के लिए खूब मेहनत की है. लो रेगुलर जिम जानती हैं.
करीना जिम के साथ-साथ पार्टी भी बहुत करती हैं.
Pictures: Yogen Shah