scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 1/6
एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म 'कलंक' का टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया. टीजर लॉन्च इवेंट में पूरी स्टारकास्ट पहुंची. इस दौरान सबसे ज्यादा जिस चीज पर फोकस रहा वो था वरुण धवन का स्पेशल टैटू. उनके कान के नीचे 24 का टैटू बना हुआ था.

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 2/6
एक्टर के टैटू की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वरुण धवन के टैटू को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 3/6
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये वरुण धवन की शादी की डेट हो सकती है. या फिर ये टैटू एक्टर की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' डी की डेट्स को लेकर भी कोई हिंट हो सकती है.
 
Advertisement
वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 4/6
वैसे बता दें कि वरुण के बर्थ की डेट 24 है. उनका जन्म 24 अप्रैल को हुआ था. तो ये भी हो सकता है कि उन्होंने अपनी बर्थ डेट का टैटू बनाया हो.

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 5/6
वरुण धवन की शादी की बात करें तो वे अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से जल्द शादी कर सकते हैं. इसी साल दिसंबर में दोनों शादी कर लेंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

वरुण धवन के कान के नीचे बने टैटू '24' का क्या है राज?
  • 6/6
वरुण की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में वरुण के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे हैं. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement