जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभाने वालीं जोधा तो आपको याद ही होंगी.
क्या आपको पता है कि टीवी की जोधा यानी परिधि शर्मा रियल लाइफ में मम्मी बन चुकी हैं.
हाल ही में उनकी ये फोटो सामने आई है जिसमें वह परिवार और बच्चे के साथ नजर आ रही हैं.
ये तस्वीर तब की है जब वह मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने गई थीं. इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज पर इस तस्वीर को शेयर करके बताया गया है कि परिधि के साथ उनका बेबी है.
बता दें कि टीवी की दुनिया में आने से पहले ही परिधि शर्मा की शादी हो गई थी. उनके पति तन्मय सक्सेना अहमदाबाद से हैं और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहते हैं.
बताया जाता है कि दोनों की लव मैरिज थी और तन्मय अक्सर उनसे मिलने अहमदाबाद से मुंबई आते थे.
हालांकि अपनी शादी को परिधि ने लंबे समय तक छिपाए रखा था. Pics: Instagram