scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया

'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 1/7
श्रीदेवी की बेटी फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. क्योंकि ट्रेलर श्रीदेवी की बेटी की पहली फिल्म का था, तो जाहिर तौर पर लोगों को इससे खासी उम्मीदें थीं. कईयों को जहां फिल्म का ट्रेलर उम्मीदों पर खरा उतरता दिखा वहीं कई लोग इससे निराश हुए. ट्रेलर देख कर खुश होने वालों में जाह्नवी की छोटी बहन खुशी भी थीं.
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 2/7
आज तक के लिए सुशांत मेहता और सिद्धार्थ हुसैन से खास बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद वह और उनकी बहन दोनों ही शॉक में थे.
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 3/7
जाह्नवी ने कहा, "मैंने शायद उसे 2 या 3 बार ही रोते हुए देखा है. इसलिए हमने एक दूसरे को गले लगाया."
Advertisement
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 4/7
जाह्नवी ने कहा, ''मेेरे पूछने पर वो बोली कि पता नहीं मैं क्यों रो रही हूं.''
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 5/7
एक्ट्रेस ने कहा कि ''वह बहुत खास लम्हा था. शायद मैंने कुछ बहुत गलत कर दिया था.''
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 6/7
अपनी मां को याद करते हुए जाह्नवी ने कहा- ''वह हमेशा कहा करती थीं कि एक अच्छी इंसान बनो. एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है.''
'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च में क्यों रोई थीं खुशी? जाह्नवी ने बताया
  • 7/7
जाह्नवी ने बताया- ''मां कहा करती थीं कि कैमरा बहुत स्मार्ट होता है. यदि तुम अच्छी इंसान नहीं हो तो वह झट से पकड़ लेगा.''
Advertisement
Advertisement