सोशल मीडिया के दौर के बाद से ही सिनेमा के कॉन्सेप्ट्स में काफी बदलाव आए हैं. सोशल मीडिया पर पब्लिक रिएक्शन्स हो या इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग टेक्नीक्स, पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बहुत कुछ बदला है. इसी बदलाव की बानगी है टीवी प्रीमियर्स. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स के साथ ही साथ आज के दौर में टीवी प्रीमियर्स भी किसी भी सफलता का पैमाना माना जाने लगा है. टीवी प्रीमियर यानि पहली बार टीवी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को कितने लोगों ने देखा है. इस लिस्ट में कई दिलचस्प नाम भी शामिल है. नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर
सलमान खान की फिल्में फैमिली एंटरटेनर्स होती हैं. जाहिर है, जब उनकी फिल्में टीवी पर आती है तो पूरा परिवार साथ बैठकर देखता है. यही कारण है कि इस लिस्ट में सलमान की दो फिल्में शामिल है. सूरज बड़जात्या के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सलमान ने फिल्म प्रेम रतन धन पायो में लंबे समय बाद सूरज के साथ काम किया था और ये फिल्म सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई थी. इस रिकॉर्ड को हाल ही में फिल्म भारत ने तोड़ा है. सलमान की ये फिल्म जब पहली बार टीवी पर आई थी तो इस फिल्म को 2 करोड़ 51 लाख लोगों ने देखा था.
सलमान की ही फिल्म बजरंगी भाईजान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. सलमान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म के केंद्र में भारत-पाकिस्तान द्दंद है. भारत पाक रिश्तों पर एक संवेदनशील और एंटरटेनिंग फिल्म बनाने वाले सलमान की ये फिल्म जब टीवी पर पहली बार आई थी तो इसे 2 करोड़ 37 लाख लोगों ने देखा था.
प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म बाहुबली ने 650 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था और ये फिल्म अद्भुत सिनेमाटोग्राफी से फैटेंसी फिल्मों की श्रेणी में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के टीवी पर रिलीज़ होने पर इसे 2 करोड़ 7 लाख लोगों ने देखा था.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत
की. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर और जाहन्वी स्टारर इस फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर डाला था. फिल्म को लोगों ने भी काफी
प्यार दिया और धड़क के टीवी प्रीमियर को 1 करोड़ 83 लाख लोगों ने देखा था.
अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी मल्टीस्टारर
फिल्म टोटल धमाल ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए 150 करोड़ से अधिक की कमाई
की थी. धमाल फ्रेंचाइज़ी की इस फिल्म के पहले दो हिस्सों में संजय दत्त
दिखाई दिए थे. जहां पहली फिल्म हिट हुई थी वही इसका सीक्वल फ्लॉप हुआ था.
इस फिल्म के टीवी प्रीमियर को 1,67,93,000 लोगों ने देखा था.
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का बज़ तो काफी तगड़ा था लेकिन
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन नहीं कर
पाई थी. काला और पेट्टा जैसी पॉलिटिकल फिल्मों के बाद रजनीकांत एक बार फिर
अपने चिर परिचित कमर्शियल अवतार में नज़र आए थे. फिल्म में अक्षय कुमार ने मेन विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म को टीवी प्रीमियर
पर 1,65,13,000 लोगों ने देखा था.