scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी

नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 1/9
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए अपने प्रीमियर एपिसोड से ही सुर्खियों में है. शो में मौजूदा कपल्स के साथ एक्स कपल का तड़का ऑडियंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है. शो के प्रीमियर एपिसोड से ही एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच की जंग-ए-मोहब्बत दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 2/9
लेकिन नच बलिए के पहले वीकेंड एपिसोड  में मधुरिमा के साथ विशाल को ना देखकर फैन्स को काफी हैरानी हुई. एक पल के लिए ऑडियंस को लगा कि विशाल शो छोड़कर चले गए हैं. लेकिन विशाल शो छोड़कर नहीं बल्कि स्टेज छोड़कर  बैक स्टेज चले गए थे.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 3/9
मधुरिमा को कंटेस्टेंट जोन में अकेला बैठे देखकर होस्ट मनीष पॉल और शो के जजेस ने उनसे इसकी वजह पूछी. इसके बाद मनीष ने मधुरिमा और विशाल की रिहर्सल की एक वीडियो क्लिप सभी को दिखाई.  वीडियो क्लिप में मधुरिमा और विशाल रिहर्सल के दौरान जमकर लड़ाई करते दिखे.

वीडियो में दिखाया गया कि विशाल मधुरिमा पर गुस्से में चिल्लाते हैं कि वो उन्हें थप्पड़ लगाएंगे. इसपर मधुरिमा भी गुस्से में विशाल को बोलती हैं कि अगर वो एक थप्पड़ मारेंगे तो वो उनको दो थप्पड़ मारेंगी.
Advertisement
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 4/9
शो के दोनों जज रवीना और अहमद विशाल को स्टेज पर आकर परफॉर्म करने के लिए रिक्वेट करते हैं. लेकिन स्टेज पर भी मधुरिमा और विशाल के बीच जमकर लड़ाई होती है. दोनों एक दूसरे को गलत साबित करने  लगते हैं.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 5/9
लेकिन रवीना विशाल को मधुरिमा को गले लगाकर परफॉर्म करने के लिए कहती हैं. इसपर विशाल मधुरिमा को गले लगाने से साफ इंकार कर देते हैं, लेकिन मधुरिमा विशाल को गले लगा लेती हैं.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 6/9
इसके बाद दोनों कबीर सिंह के गाने "बेख्याली" पर जैसे ही परफॉर्म करना शुरू करते हैं तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. चाहें कितनी भी लड़ाई हो, मगर दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए इमोशन साफ नजर आया.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 7/9
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद इस एक्स जोड़ी को जजेस से HI5 भी मिला और दोनों अगले हफ्ते के एविक्शन से सुरक्षित हो गए.

बता दें कि मधुरिमा और विशाल एकलौती एक्स कपल की जोड़ी है, जिन्हें पहले एपिसोड में HI5 मिला है.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 8/9
डांस के बीच एक्स कपल की तकरार ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रही है. यही वजह है कि प्रीमियर एपिसोड के बाद से ही शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. शो को शुरुआत से ही ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
नच बलिए: Ex कपल का हाईवोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी
  • 9/9
PHOTO: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement