scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस

सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 1/7
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 में 90s की हिट जोड़ी गोविंदा और शक्ति कपूर नजर आने वाले हैं. वे अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में दिखेंगे. शूटिंग सेट से दिग्गज एक्टर्स के डांस धमाल की तस्वीरें सामने आई हैं. गोविंदा-शक्ति कपूर ने सेट पर जमकर मस्ती की. उन्होंने कंटेस्टेंट्स और उनके पैरेंट्स संग डांस भी किया.
सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 2/7
शक्ति कपूर और गोविंदा ने जजों के साथ भी डांस किया. बता दें शो के जज पैनल में गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु शामिल हैं. कहना गलत नहीं होगा कि होली वीकेंड में शक्ति कपूर और गोविंदा की जोड़ी से शो में जबरदस्त एंटरटेनमेंट होने वाला है.

सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 3/7
गोविंदा ने अपने सिग्नेचर स्टेप को कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स संग किया. इस दौरान जजों और ऑडियंस ने जबरदस्त हूटिंग की.
Advertisement
सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 4/7
शो के कंटेस्टेंटट तेजस वर्मा के साथ ठुमके लगाते दिखे शक्ति कपूर. शक्ति कपूर कम ही किसी रियलिटी शो में नजर आते हैं. लेकिन अब जब वे डांस शो में बतौर गेस्ट पहुंचे तो उन्होंने भरपूर मस्ती की.

सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 5/7
शक्ति कपूर ने शो के कंटेस्टेंस्ट के साथ काफी एंजॉय किया. शक्ति कपूर ने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस किया. दोनों ने स्टेज पर ढेर सारी मस्ती की.
सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 6/7
शक्ति कपूर और गोविंदा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों एक्टर्स की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. कॉमेडी फिल्मों में शक्ति-गोविंदा ने खूब एंटरटेन किया है.

सुपर डांसर 3 के सेट पर गोविंदा-शक्ति कपूर, पैरेंट्स संग किया डांस
  • 7/7
दोनों एक्टर्स राजा बाबू, मरते दम तक, दरिया दिल, जोड़ी नंबर वन, जिस देश में गंगा रहता है, हसीना मान जाएगी, कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों में साथ आए हैं.

PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement