scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 1/8
हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी 'अवतार' ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था.  यह 3डी एनिमेटेड फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर दर्ज कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ा था. इसकी जबरदस्त सफलता के बाद कुछ समय पहले ही जेम्स कैमरून ने इसे चार और पार्ट्स की घोषणा की थी. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि गोविंदा को इस सुपर‍हिट फिल्म में अहम किरदार मिला था.
गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 2/8
फिल्म में Sam Worthington में मुख्य किरदार निभाया था लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में लीड रोल एक्टर गोविंदा को ऑफर हुआ था. इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने किया है.
गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 3/8
हाल ही में गोविंदा ने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अवतार फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
Advertisement
गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 4/8
बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया, ''अवतार टाइटल मैंने ही दिया था. वो बहुत ही सुपरहिट फिल्म हुई थी. और मैंने कह भी दिया था उनसे की ये फिल्म बहुत चलने वाली है. और मैंने यह भी कह दिया था कि तुम्हारी ये फिल्म 7 साल नहीं बनने वाली है तुम पिक्चर नहीं कंप्लीट कर पाओगे, ऐसा मुझे लगता है.''

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 5/8
मेरी ये बात सुनकर वो मुझसे बहुत ही गुस्सा हो गए. मैंने सोचा नहीं कि मैं इसके शहर में ही हूं. बहरहाल, उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे कह सकते हो तुम कि पिक्चर 7 साल तक नहीं बन पाएगी.

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 6/8
आगे गोविंदा ने बताया, ''एक तो तुम अवतार चाह रहे हो और इस टाइप का अवतार चाह रहे हो जो अपंग है. वह ईश्वर का अंश है और वो अपंग है. मैंने कहा, ये नहीं होगा. ये संभव ही नहीं है.''
गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 7/8
गोविंदा ने बताया, ''मैं जिस टाइप का आदमी हूं. आप 410 दिन चाह रहे हो और मैंने कहा कि मैं आयुर्वेद, पतंजलि और क्या क्या करता रहता हूं और तुम कलर करोगे पूरी बॉडी में मेरे.  मैंने कहा मुझसे नहीं होगा. साॉरी, मुझे क्षमा प्रार्थना कीजिए लेकिन मैंने कह दिया था कि यह फिल्म सुपरहिट होगी.''
गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म
  • 8/8
गौरतलब है कि 'अवतार 2' को 2021 में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा. इस बार फिल्म की कहानी आत्मघाती दस्ते की होगी. इसमें पानी के भीतर होने वाले युद्ध को दिखाएंगे. फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग अंडरवाटर की गई है.

(फोटो: इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement