scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट

मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 1/8
बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रहीं मॉडल मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. अब एक फोटोशूट के लिए मंदाना करीमी टॉपलेस हो गई हैं.

(फाइल फोटो)
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 2/8
मंदाना की ये टॉपलेस फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर तमाम तरह के कमेंट मिल रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है.
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 3/8
फोटो शेयर करते हुए मंदाना ने लिखा- मुझे पसंद करना आपका काम नहीं है. Its mine 😉 @sashajairam is this really me ? 🤯 Who are you? 😬 #killingit #fitnotskinny #loveyourself.

हालांकि मंदाना की तमाम फोटो लोगों को पसंद नहीं आई है. कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट भी किए हैं.
 
(फाइल फोटो)
Advertisement
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 4/8
बिग बॉस से बाहर आने के बाद मंदाना में काफी बदलाव आया है. मंदाना करीमी ने अपना वजन घटा लिया है. बिग बॉस के बाद मंदाना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिला है.

(फाइल फोटो)
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 5/8
वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदाना कुछ महीने पहले, मंदाना टीवी शो इश्कबाज में नजर आई थी. इस शो में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी.

(फाइल फोटो)
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 6/8
बिग बॉस 9 के अलावा, मंदाना 'क्या कूल हैं हम', 'मेन और चार्ल्स' और 'भाग जॉनी' जैसी फिल्मों में नजर आई थी. बिग बॉस 9 में मंदाना सेकंड रनरअप रही थीं.

(फाइल फोटो)
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 7/8
मंदाना को घूमने-फिरने का बहुत शौक है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मंदाना अक्सर अपनी ट्रिप की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

(फाइल फोटो)
मंदाना करीमी फोटोशूट के लिए हुईं टॉपलेस, लोगों ने किए भद्दे कमेंट
  • 8/8
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मंदाना की शादीशुदा जिंदगी में काफी मनमुटाव चल रहे हैं. मंदाना औऱ उनके पति ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे.

(फोटो- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement