scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 1/7

कपि‍ल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस इशि‍ता दत्ता 28 नवंबर को शादी करने जा रही हैं. स्पॉटबॉयई की खबर के मुताबिक इशिता की शादी जुहू, मुंबई के इस्कॉन टेंपल हुई. फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले हो रही इस शादी की डेट पहले से ही तय थी. क्योंकि कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. शादी से पहले दूल्हा कौन है इस बात की कोई जानकारी मीडिया में नहीं थी लेकिन शादी के बाद की फोटो सामने आने के बाद दूल्हे का पता लगाया है.

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 2/7
इशि‍ता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ सात फेरे लिए. वत्सल इशि‍ता से लगभग 10 साल बड़े हैं.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 3/7
बता दें कि वत्सल और इशिता ने लाइफ ओके के शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में पहली बार एक साथ काम किया था. तभी से दोनों के एक दूसरे को डेट करने कर रहे हैं.
Advertisement
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 4/7
शादी में क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार ही हिस्सा बनें. इसके अलावा अजय देवगन, काजोल, बॉबी देओल और बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड के भी कई स्टार्स भी शादी में नजर आए.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 5/7
इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलूगु फिल्म से 2012 में की थी. इशिता मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता की बहन हैं. ये दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म करने वाली हैं. इशिता फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 6/7
फिल्म 'फिरंगी' एक छोटे शहर के लड़के की कहानी है, जो एक एनआरआई लड़की के प्रेम में पड़ जाता है.फिल्म में इशिता और मोनि‍का गिल अहम रोल निभा रही हैं. वहीं वत्सल सेठ के बारे में बात करें तो वो फिलहाल सीरियल 'हासिल' में नजर आ रहे हैं. 
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन ने की 10 साल बड़े एक्टर से शादी, PHOTOS
  • 7/7
फिल्म दृश्यम में इशि‍ता ने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया था. पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन भी इस शादी में पहुंचे.
Advertisement
Advertisement