scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ

शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 1/7
2011 में रिलीज हुई सलमान खान और असिन की फिल्म रेडी ने 8 साल पूरे कर लिए हैं. मूवी ने भारतीय बाजार में करीब 119.78 करोड़ रुपये कमाए थे. असिन और सलमान खान की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. एक तरफ जहां सलमान खान फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं असिन की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ऑल इज वेल (2015) रिलीज हुई थी.

शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 2/7
सलमान खान की इस हीरोइन ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. असिन मैरिड लाइफ और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. असिन ने 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. 2017 में उनकी एक बेटी हुई. जिसका नाम आरिन है.
शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 3/7

असिन लाइमलाइट से दूर होने के बाद बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स से गायब ही चल रही हैं. वे सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. खुद को लेकर असिन कम अपडेट्स शेयर करती हैं.

Advertisement
शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 4/7
असिन इंस्टाग्राम पर बेटी की एक्टिविटी की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. असिन की बेटी बेहद क्यूट है. असिन की तरह ही उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत हैं. कुछ समय पहले असिन ने धूमधाम से बेटी का पहले बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 5/7

असिन अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ बिताती हैं. मालूम हो कि असिन ने अपना करियर साउथ की फिल्मों से शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म 2001 में आई 'नरेन्द्रन मकान जयकंथान वाका थी. तब असिन 15 साल की थीं.
शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 6/7
असिन ने बॉलीवुड में फिल्म गजनी से डेब्यू किया था. मूवी में असिन की आमिर खान संग जोड़ी बनी थी. ये मूवी ब्लॉकबस्टर थी. लेकिन गजनी के बाद रिलीज हुई असिन की दूसरी फिल्मों ने खास कमाल नहीं दिखाया.
शादी कर बसा लिया घर, सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब जीती हैं ऐसी लाइफ
  • 7/7
असिन ने कई बालीवुड फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इनमें रेडी, खिलाड़ी 786 और हाउसफुल 2, बोल बच्चन, लंदन ड्रीम्स शामिल हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement