scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट

स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 1/8
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने अदाकारा स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. अग्निहोत्री ने बाद में अपना ट्वीट वापस ले लिया. भास्कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 2/8
अदाकारा ने ट्वीट किया था, "बेहद शर्मनाक एवं घृणित. भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. एकदम बकवास."
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 3/8
इस पर अग्निहोत्री को जवाब देते हुए निर्देशक ने लिखा, "#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, "तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन।"
Advertisement
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 4/8
इसके बाद अदाकारा और फिल्मकार के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी.
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 5/8
शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, "हमने उस अकाउंट का आंकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी."
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 6/8
ट्विटर ने कहा, "हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है."
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 7/8
बाद में स्वरा ने ट्विटर का आभार व्यक्त करते हुए उस ट्वीट का स्क्रीनशाट दिया जिसे अग्निहोत्री ने डिलीट किया.
स्वरा पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, ब्लॉक हुआ निर्देशक का अकाउंट
  • 8/8
स्वरा भास्कर हाल ही में अपने मास्टरबेशन सीन को लेकर भी चर्चा में थीं. कुछ लोगों ने उनके पिता को इस सीन को टैग कर दिया था जिसके बाद स्वरा ने उन्हें माकूल जवाब दिया था.
Advertisement
Advertisement