scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप

जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी छोटे परदे का चर्चित चेहरा हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी. 2010 में उन्होंने बिग बॉस का चौथा सीजन भी जीता था. श्वेता ने उस समय सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपने पूर्व पति राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 2/8
श्वेता ने राजा से 1998 में शादी की थी. 2007 में दोनों अलग हो गए. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा, मारपीट करने और बेटी की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया था.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 3/8
श्वेता का कहना था कि राजा न केवल उनके साथ मारपीट करते थे बल्कि बेटी पलक पर भी हाथ उठाते थे.
Advertisement
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 4/8
बकौल श्वेता, राजा अक्सर शराब के नशे में देर रात घर पहुंचते थे और बदतमीजी करते थे.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 5/8
श्वेता ने अपनी इस शादी को जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया था. उन्होंने इस मामले में पुलिस के पास मामला भी दर्ज कराया था.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 6/8
इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 7/8
श्वेता और अभिनव की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरें इस साल मई में आई थीं. लेकिन उनके पति अभिनव ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी थी.
जब श्वेता तिवारी ने Ex-हसबैंड पर लगाया था मारपीट का आरोप
  • 8/8


अभिनव ने स्पॉटबॉय को बताया था- 'हमारी शादी में कोई समस्या नहीं है. यह महज अफवाह है. मुझे आशा है कि इसके बाद अफवाहों पर विराम लग जाएगा.' शादी के बाद श्वेता दूसरी बार मां बनी थीं, जिससे उनका एक बेटा रेयांश है.

(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement