रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी टीम एक साथ नजर आई.
इस फिल्म में रणदीप एक फाइटर मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, काजल एक अंधी लड़की के रोल में नजर आएंगी.
ट्रेेलर लॉन्च पर फिल्म के लीड एक्टर रणदीप अपनी को-एक्टर काजल संग मस्ती करते नजर आए.
फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन-थ्रिलर लव स्टोरी है.
'दो लफ्जों की कहानी' को काजल की बॉलीवुड में कमबैक फिल्म कहा जा रहा है. इससे पहले वे 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' में नजर आ चुकी हैं.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणदीप के पिता रणबीर हुड्डा बेटे की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आए.
फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' कोरियाई फिल्म 'ऑलवेज' का हिंदी रीमेक है.
रणदीप और काजल की इस फिल्म को दीपक तिजोरी ने निर्देशित किया है. फिल्म 10 जून को रिलीज हो रही है.