बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पहली वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है. पॉपुलर एंटरटेनमेंट वेबसाइट नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी. जासूसों की कहानी पर बनी इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूसर कर रहे हैं.
वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड की कहानी कबीर आनंद नाम के एक एक्स स्पाई की है जो अब एक स्कूल टीचर है. भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कबीर उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है.
कबीर का मकसद अपने अतीत को पूरी तरह मिटाना और देश को बचाना है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. वेब सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा एक्टर विनीत कुमार सिंह भी नजर आएंगे.
(फोटो में विनीत कुमार सिंह और शाहरुख खान)
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान विनीत ने बताया था कि उन्होंने अपने किरदार के लिए जबरदस्त मेहनत की है. उन्होंने बताया कि हमें ट्रेनिंग देने के लिए एक्स कमांडोस मुंबई आए थे. उन्होंने हमें रियल ऑपरेशन करने के तरीके और टेक्नीक की जानकारी दी थी.
(फोटो में विनीत कुमार सिंह और शाहरुख खान)
इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने कई प्रकार के गन चलाने की ट्रेनिंग ली थी. वेब सीरीज में 'मेड इन हेवन' एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला भी नजर आएंगी. उन्होंने जासूस ईशा खन्ना का रोल प्ले किया है.
(फोटो में विनीत कुमार सिंह और इमरान हाशमी)
वेब सीरीज मे इमरान हाशमी मुख्य किरदार में हैं. इससे पहले फिल्म Why Cheat India में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. पिछले कुछ समय से उनका करियर ठीक नहीं चल रहा है. अब देखना है कि उनकी ये वेब सीरीज को लोगों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
इमरान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक भी सामने आ चुके हैं. इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे है. ये फिल्म अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी.
(फोटो: इंस्टाग्राम)