बॉलीवुड में खूबसूरती को सराहने में कभी कमी नहीं की जाती. भले ही वो एक्ट्रेसेज के लुक्स के ऊपर हो या एक्टर्स के रोल्स पर. इंडस्ट्री में एक स्टार को कदम-कदम पर किसी ना किसी बात के लिए सराहना मिलती रहती है. भले ही वो समय पर हो या फिर थोड़ी देर से.
हाल ही में मुंबई में ELLE BEAUTY AWARDS का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे पहुंचे. यहां सभी के लुक और स्टाइल देखने लायक थे.
अनन्या पांडे
बॉलीवुड की नई पीढ़ी की 'स्टूडेंट' अनन्या पांडे ने इस इवेंट के लिए खूबसूरत ब्लैक ड्रेस को चुना. अनन्या ने अपनी इस ड्रेस को ट्विस्ट दिया और रफल वाली ब्लैक ड्रेस को चुना. इसके साथ उन्होंने हल्का मेकअप और न्यूड लिपस्टिक चुना. ब्लैक बूट्स के साथ अपने लुक को अनन्या ने पूरा किया.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का स्टाइल ही अलग है. हमेशा कुछ अलग करने वाली अनुष्का ने एकदम जुदा ड्रेस को चुना. वह सफेद रंग की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं. इस अभूत ही सिंपल ड्रेस में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की फैशन क्वीन करीना कपूर खान के जलवे अलग ही होते हैं. इस ब्यूटी अवार्ड शो में भी करीना अपने ही अंदाज में पहुंचीं. रेड एंड पिंक कलर के हाई स्लिट गाउन में करीना का खूबसूरत लुक देखने लायक था.
रणवीर सिंह
अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर वाले रणवीर सिंह इस बार भी हमें खुश करने में पीछे नहीं रहे. ब्लैक पैंट सूट के साथ फंकी शर्ट और हैट पहने रणवीर का अंदाज देखने लाया था. अपनी छड़ी के साथ उन्होंने मजेदार पोज भी किए.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग फैशनिस्टा में से एक हैं. बाकियों की तरह जाह्नवी को भी हमेशा से अपनी बहन सोनम कपूर से फैशन इंस्पिरेशन मिलती रही है. इस अवार्ड शो में जाह्नवी का लुक बेहद खूबसूरत था. डीप नैक और हाई स्लिट वाले गोल्डन गाउन में वो गजब तो लग ही रही थीं, साथ ही उनका बोल्ड मेकअप भी कमाल था.
राधिका मदन
टीवी से बॉलीवुड में आईं एक्ट्रेस राधिका मदन धीरे-धीरे अपनी जगह फिल्मों में बढ़िया काम करके बना रही हैं. इस इवेंट में भी राधिका ने शिरकत की और अपने खूबसूरत लुक से सबका दिल जीत लिया. उनका फंकी स्टाइल वाला ब्लैक गाउन एकदम कमाल था.
सोभिता धुलिपाला
मेड इन हेवन और बार्ड ऑफ ब्लड में जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला इस इवेंट में अलग अंदाज में नजर आईं. उन्होंने सफेद ड्रेस पर लाल स्टॉकिंग्स पहने, जो एकदम अलग थे.
गौहर खान
टीवी और बॉलीवुड में छा चुकी एक्ट्रेस गुहार खान भी यहां पहुंची थीं. न्यूड कलर के गाउन में वो खूबसूरत लग रही थीं.
अनुप्रिया गोयनका
भंसाली की पद्मावत और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर में
काम कर चुकीं एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका भी इस इवेंट में पहुंचीं. अपने
स्टाइलिश रफल गाउन में वे अच्छी लग रही थीं.
मालविका मोहनन
ईशान
खट्टर संग फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में नजर आईं एक्ट्रेस मालविका मोहनन
इस इवेंट में लाल फ्रिल वाले गाउन में पहुंची. उनका लुक स्वीट एंड सिंपल
था.