शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में बनी फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" की मुंबई में बुधवार रात को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में अर्जुन कपूर से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां नजर आईं. सोनम कपूर, मल्टी कलर की ड्रेस में नजर आईं. हमेशा की तरह वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने ऑल ब्लैक लुक अपनाया था. उनका ये लुक काफी ग्रेसफुल था. न्यूड मेकअप के साथ कर्ली हेयर जॉर्जिया पर जंच रहे थे. वहीं अरबाज भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
वहीं अर्जुन कपूर कूल लुक में दिखे. उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जीन्स टीमअप की थी. साथ ही वो कैप से अपनी न्यू हेयर स्टाइल को छिपाते भी नजर आए. कहा जा रहा है कि आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही फिल्म पानीपत के लिए उन्होंने ये नया हेयर स्टाइल लिया है.
कृति सेनन भी काफी स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहनी थी. साथ मीडिल पार्टेड पोनी भी बनाई हुई थी. लॉन्ग इयरिंग उनके लुक कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. कृति जल्द ही लुका छिपी में कार्तिक आर्यन संग नजर आने वाली हैं.
अंगद बेदी भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. उनहोंने ब्लैक स्वेट शर्ट और जीन्स पहनी थी. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे. उन्होंने फिल्म को थम्स अप भी दिया.
फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा स्क्रीनिंग के दौरान काफी खुश नजर आए. उन्होंने स्माइल के साथ पोज दिए.
बता दें कि फिल्म 1 फरवरी (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर, अनिल कपूर राजकुमार राव और जूही चावला अहम रोल में हैं. फिल्म समलैंगिक लव स्टोरी पर बेस्ड बताई जा रही है, जिसके कारण फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ है.
(फोटो- योगेन शाह)