क्रिसमस आते ही सभी सितारे लाल रंग में रंग जाते हैं. बॉलीवुड हो या टीवी के सितारे सभी क्रिसमस अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने भी अपने पति विवेक दहिया और ननद के साथ क्रिसमन सेलिब्रेट किया.
भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ दुबई में हनीमून मना रही हैं. वहां दोनों ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
मम्मी बनने के बाद दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह का यह पहला क्रिसमस है. इस तस्वीर में वह क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिख रही हैं.
सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया. दोनों रेड कैप में नजर आ रहे हैं.
सनाया-मोहित के साथ राकेश बापत, वरुण सोबती ने भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
सनाया, मोहित, वरुण पार्टी एन्जॉय करते हुए.
प्रतिज्ञा यानी पूजा गौर क्रिसमस ट्री के साथ.
एक्ट्रेस डिंपल जिंगयानी अपने पति सनी असरानी के साथ क्रिसमस मनाती हुईं.