गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन मेहमान बनकर आईं. सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई ने जैस्मिन के साथ शो दिल से दिल तक में काम किया है. जैस्मिन सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त हैं और उन्हें सपोर्ट कर रही हैं.
जैस्मिन के बिग बॉस में आने से सिद्धार्थ काफी खुश थे. लेकिन रश्मि देसाई नाखुश दिखीं. जैस्मिन ने सिद्धार्थ को गुस्सा ना करने की सलाह दी. साथ ही रश्मि की बातों पर रिएक्ट ना करने को कहा.
जैस्मिन के घर में आने से सिद्धार्थ को खुद की सफाई देने का बड़ा मौका मिला. दरअसल, रश्मि ने आरोप लगाया था कि शो दिल से दिल तक के दौरान सिद्धार्थ ने उनकी लाइन्स चुराकर जैस्मिन को दी थी.
अब जब घर में जैस्मीन और रश्मि दोनों मौजूद हो तो अपना पक्ष साबित करने के लिए सिद्धार्थ को इससे बड़ा मौका कहां मिलता. इसी बात का फायदा उठाकर सिद्धार्थ ने बात को क्लियर किया.
सिद्धार्थ ने कहा- जैस्मिन एक बात साफ करोगी. तुम्हें पता है जब हम लोग एक शो कर रहे थे. हमारे साथ और कोई भी थी. हमारी घर की उसी सदस्य ने दूसरे घरवाले को कहा, क्योंकि सिद्धार्थ-जैस्मिन की दोस्ती थी तो मैं उसकी लाइन्स तुम्हें देता था. मुझे बताओ ऐसा कैसे होता है?
जैस्मीन ने सिद्धार्थ की बात का जवाब देते हुए कहा- जो बीत गई वो बीत गई. अब ये नई शुरुआत है. नया चैप्टर है. योगी बनो कि आपको ये चीजें रिएक्ट ही ना करें.
इस बातचीत के दौरान वहां रश्मि देसाई भी मौजूद थीं. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रश्मि ने कहा- बहुत क्रिएटिव उंगली करने की वजह से भी दो-तीन बार निकाले गए हैं. वो खुद करते हैं तो सुनना भी पसंद करेंगे. उन्हें अगर अतीत में जीने की आदत है तो निकालो फिर.
जैस्मिन ने सिद्धार्थ को समझाते हुए कहा- तुम क्यों रश्मि की बात पर रिएक्ट कर रहे हो? ऐसा कुछ भी मत बोलो जो बाहर लोगों को गलत लग रहा है. गुस्से पर कंट्रोल रखो.
घर से जाते हुए सिद्धार्थ से गले लगते हुए जैस्मिन ने उनके कानों में कुछ कहा, जिसका इशारा रश्मि देसाई की तरफ मालूम पड़ता है.
जैस्मिन ने कहा- गाली मत देना. उसको हराना है. उसकी बातों पर रिएक्ट ना करके. प्लीज सिद्धार्थ. जैस्मिन की बातों पर सिद्धार्थ ने हामी भरी.
PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM