कई रिएलिटी शो अपने नाम करने के बाद टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी के साथ सगाई कर ली है. आ रही खबरों के मुताबिक 2017 में प्रिंस और यूविका ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे बढ़ा लिया है. प्रिंस के इंस्टाग्राम पर बने एक फैन पेज में एक वीडियो में इस बात का जिक्र किया जा रहा है.
बता दें कि बिग बॉस के नवें सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकीं किश्वर मर्चेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में किश्वर, युविका और प्रिंस से उनकी सगाई की रिंग दिखाने की बात कर रही हैं.
इस वीडियो में किश्वर बार-बार युविका से पूछ रही हैं कि अपनी उंगली दिखा और बता पिछले साल वैलेंटाइन्स डे पर क्या हुआ था? युविका, किश्वर की बात सुनकर शर्माती हैं और वहीं प्रिंस वीडियो में अपना फेस छुपाते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस के सीजन में भी यूविका और प्रिंस की बात की शादी की बातें चर्चा में हैं. हाल ही में बिग बॉस में विकास गुप्ता को हिना खान से बात करते हुए सुना गया कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रिंस और युविका बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.
बता दें कि प्रिंस नरुला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम प्रिंस से बदलकर प्रिंस युविका नरूला कर दिया है.
सगाई की खबरों को खारिज करते हुए युविका चौधरी ने कहा कि प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए किया है.
प्रिंस नरूला को रिएलिटी शोज
का किंग माना जाता है. 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद
रोडीज X2 का 'Ultimate Roadie' टाइटल भी अपने नाम किया.
एमटीवी के शो
Splitsvilla के सीजन 8 और इस साल बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम
किया.
आ रही सगाई की खबरें अगर सच हैं तो जल्द ही बी टाउन में एक सेलिब्रेटी वेडिंग होेने वाली है.
प्रिंस हाल में एंड टीवी के शो 'बढ़ो बहू' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram