scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें

कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 1/7
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में डायना पेंटी ने पहली बार शिरकत की है. डायना का नया लुक सामने आया है जिसमें वे बेबी पिंक कलर के ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन में नजर आईं. इस रॉयल लुक में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 2/7
डायना के गाउन को फॉक्स फीदर डिजाइन दिया गया है. उन्होंने मैचिंग कलर के ईयर रिंग्स पहने हैं जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते कोई भी जूलरी नहीं पहनी है.
कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 3/7
इससे पहले भी डायना के कई लुक्स सामने आ चुके हैं. इनमें में से कुछ लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया है. इसके साथ ही फैन्स ने उनकी काफी प्रशंसा भी की है.

Advertisement
कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 4/7
डायना ने कान्स में शामिल होने से पहले Chopard पार्टी में  शिरकत की थी. पार्टी के दौरान डायना का बेहद ग्लैमरस लुक में दिखाई दिया था.

कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 5/7
Chopard पार्टी में  में डायना पेंटी ग्रीस फैशन डिजाइनर Celia Kritharioti  की डिजाइन की हुई फ्रिंज शिमरी गोल्डन ड्रेस में नजर आई थीं. डायना ने गोल्डन ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के लॉन्ग बूट्स भी कैरी किए हुई थीं.

कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 6/7
बता दें कि डायना वेनिटी फेयर पार्टी का भी हिस्सा बन चुकी हैं. इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, हुमा कुरैशी, हिना खान नजर आ रहे हैं.
कान्स में डायना पेंटी का रॉयल गाउन, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें
  • 7/7
गौरतलब है कि डायना के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा,  निक जोनस, कंगना रनौत, हिना खान जैसे स्टार्र भी शामिल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement