बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दे रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह जिम में वर्कआउट के बाद रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. दीपिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दीपिका पादुकोण ने जिम में एक नया वर्कआउट भी ट्राय किया जिसके बारे में उन्होंने कैप्शन में बताया.
दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "आज मैंने एक पुश अप किया. दरअसल मैं फर्श पर गिर गई... और मुझे उठने के लिए अपनी बाजुओं का इस्तेमाल करना पड़ा. तो तुम समझे... मैं बहुत क्लोज थी."
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिटनेस पर इतना ध्यान क्यों दे रही हैं इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही हैं.
दीपिका फिल्म 83 में कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया 1980 की मिस इंडिया विनर थीं और बहुत फिट थीं.
दीपिका पादुकोण की शादी के बाद यह रणवीर सिंह के साथ पहली फिल्म होगी. इतना ही नहीं इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के लिए रणवीर पिछले काफी वक्त से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
जहां तक दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात है तो बता दें कि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी है.