scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका

रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 1/15
बॉलीवुड की सबसे हॉट कपल में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. किसी रेस्टोरेंट में रात को पार्टी करने पहुंचे दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों के रिलेशनशिप की हकीकत के बारे में किसी को पुख्ता जानकारी नहीं है. इस बीच दीपिका की एक फोटो आई है. बॉलीवुड फंक्शन्स में अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आने वाली ये जोड़ी अलग थी.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 2/15
दरअसल, इत्तेफाक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. कई सेलेब्स पहुंचे. दीपिका भी एक थीं. पर दीपिक जिसके साथ आईं वह चौंकाने वाली खबर है. वैसे ब्रेकअप की गॉसिप्स के साथ कुछ खबरों में यह भी दावा है कि दोनों के रिश्ते बेहद मजबूत हैं.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 3/15
दीपिका  निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ उनकी कार में इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में पहुंची. दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. बताते चलें कि इत्तेफाक, शाहरुख खान की रेड चिलीज और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हो रही है.

Advertisement
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 4/15
इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का भी अंदाज देखने लायक था. सुहाना अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के साथ आईं. अनन्या बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. सुहाना और अनन्या की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर है.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 5/15
कटरीना कैफ.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 6/15
इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में कटरीना भी आईं. वो पिछले दिनों सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त थीं.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 7/15
स्क्रीनिंग में आए अर्जुन कपूर का अंदाज देखने लायक था.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 8/15
सोनाक्षी सिन्हा इत्तेफाक की हीरोइन हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग में वह भी पहुंची.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 9/15
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी फिल्म इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में पहुंचे. उनके साथ अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा भी स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
Advertisement
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 10/15
इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में अनन्या के साथ सुहाना  खानपहुंची.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 11/15
बॉलीवुड के कई सेलेब्स फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 12/15
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 13/15
शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला भी इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में नजर आईं.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 14/15
जुड़वा 2 की सफलता का जश्न मना रहे निर्माता-निर्देशक डेविड धवन भी इत्तेफाक की स्क्रीनिंग में पहुंचे.
रणवीर नहीं करण के साथ 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग पर पहुंची दीपिका
  • 15/15
आफताब शिवदासानी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement