scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 1/8
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू अजय के अपोजिट हैं. दे दे प्यार दे को इसी साल 17 मई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में जावेद जाफरी और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है. संवाद भी जबरदस्त है. आइए एक नजर डालते हैं ट्रेलर के संवादों पर...


#1- बड़े बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालने चाहिए.

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 2/8
#2- लोगों के बुढ़ापे का सहारा उनके बच्चे होते हैं, उनके बच्चों के उम्र की बीवी नहीं.

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 3/8
#3- मैं दुनिया का पहला आदमी नहीं हूं जो अपने से छोटी लड़की को डेट कर रहा है.

Advertisement
बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 4/8
#4- क्या मैं अपने घर नहीं आ सकता, बिल्कुल आ सकता है लेकिन पूछ कर.

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 5/8
#5- पैर नहीं छुएगा, बोलने के बाद क्या फायदा.

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 6/8
#6- तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि तुम्हारे बच्चे मेरी उम्र के हैं? हम 18 साल पहले अलग हो गए थे. इशांत 3 और इशिका 7 साल की थी. 7 प्लस 18 बराबर 25 हो गया ना.

बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 7/8
#7- पता नहीं लंदन में क्या होता है पर यहां तो अपने से 20 साल बड़े लोगों को अंकल बोलते हैं.


बुजुर्ग कहते हैं शौक उम्र देखकर पालो, 'दे दे प्यार दे' के 8 डायलॉग
  • 8/8
#8- पता है आएशा हम कॉलेज में थे जब ये गाना आया था, आप इतनी पुरानी है?

फोटो- फिल्म के सीन
Advertisement
Advertisement