बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' में लीड चाइल्ड एक्टर के तौर पर शोहरत हासिल करने वाले दर्शील सफारी अब थिएटर की दुनिया में अपना लक आजमा रहे हैं.
दर्शील का प्ले 'कैसे करेंगे' 25 अगस्त सोमवार शाम 6 बजे दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजीत होने जा रहा है.
दर्शील का प्ले कैसे करेंगे एक कॉमेडी ड्रामा है. इसकी कहानी दो भाई और उनकी मल्टीप्ल पर्सनालिटी डिसऑर्डर पर बेस्ड है, जिनमें वो दोनों फंस जाते हैं. इसमें दर्शील के अलावा अभिषेक पटनायक भी लीड रोल में हैं.
बता दें कि दर्शील ने साल 2016 में 18 साल की उम्र में अपना पहले प्ले किया था. तब से अब तक दर्शील कई प्ले में काम कर चुके हैं. इनमें केन आई हेल्प यू, अग्रेसिव फास्ट बॉलर, टू अडोरेबल लूजर शामिल हैं. दर्शील ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अच्छी स्टोरी पर काम करना पसंद है. अच्छी स्टोरी की वजह से उनका इंटरेस्ट प्ले करने में बढ़ा है.
थिएटर के बारे में बात करते हुए दर्शील ने कहा था, 'फिल्म करने से ज्यादा मजा और संतुष्टी थिएटर करने में आती है. ये आपको चीजों के बारे में जागरूक करता है.आप कई लोगों के सामने परफॉर्म करते हो और आपको लोगों के इंस्टेंट रिएक्शन मिलते हैं. सेकेंड टेक की कोई जरूरत नहीं होती है. आपकी एक गलती आपकी पूरी परफॉर्मेंस को बिगाड़ सकती है. लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने का अलग ही एक्सपीरियंस होता है. मुझे इससे प्यार है.'
बता दें कि दर्शील ने साल 2007 में फिल्म तारे जमीन से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था. दर्शील अब काफी बड़े हो चुके हैं उनकी लुक भी पूरी तरह से बदल चुकी है. फिल्म तारे जमीन पर में आमिर खान के अलावा दर्शील के काम की भी काफी तारीफ हुई थी. दर्शील ने फिल्म में डिसलैक्सिक चाइल्ड की भूमिका निभाई थी.
तारे जमीन पर के अलावा दर्शील ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बम बम भोले, जोकोमौन और मिडनाइट्स चिल्ड्रेन जैसी फिल्में की हैं. बावजूद इसके कि दर्शील पॉपुलर थे वह बहुत ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए.
दर्शील ने इंटरव्यू में बताया कि वह यूं ही कोई भी रैंडम प्रोजेक्ट नहीं उठा लेते हैं. फिल्मों के अलावा दर्शील कई प्ले और अन्य तरह के प्रोजेक्ट भी करते रहते हैं.
दर्शील फिल्मों के अलावा थिएटर, एडवर्टिजमेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी काम करने से परहेज नहीं करते हैं. अपने प्रोजेक्टेस के बारे में बात करते हुए दर्शील ने कहा, 'लोग मुझे बुलाते हैं क्योंकि मैंने तारे जमीन पर में काम किया है. लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारे क्या प्लान हैं. मैं ऑडिशन देने जाता हूं. मैं काम को लेकर काफी चूजी हूं. मैं रैंडमली काम नहीं करना चाहता हूं. मैं उस तरह का काम करना चाहता हूं, जो मुझे पसंद आए.'
दर्शील सोशल मीडिया पर हैं लेकिन वह यहां बहुत एक्टिव नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ ही तस्वीरें उपलब्ध हैं लेकिन उनके फैन्स हैशटैग्स पर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
(PHOTO: Darsheel Safary Official And Fan club Instagram)