मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल के वायरल हुए डांस वीडियो ने उनके सितारे बुलंद कर दिए हैं. अपना पहला एड साइन करने के बाद संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल ने अपने परिवार संग रियलिटी शो दस का दम में शिरकत की.
डब्बू अंकल ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सलमान खान से मुलाकात की.
इसकी तस्वीरें डब्बू अंकल ने टि्वटर पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है- ''मैंने और मेरे परिवार ने सलमान भाई से दस का दम के सेट पर मुलाकात की.''
डब्बू अंकल के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद उन्हें एक इंश्योरेंस कंपनी ने एड के लिए साइन किया. जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें वे डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Bajaj Allianz के साथ काम कर मजा आया. मेरा पहला कॉमर्शियल. Bajaj Allianz के समझो हो गया सॉन्ग पर डांस कर मजा आया. सभी को शुभकामनाओं के लिए शक्रिया.
बता दें डब्बू अंकल से अब न सिर्फ अभिनेता बल्कि नेताओं भी मुलाकात कर रहे हैं. हाल ही में डब्बू अंकल ने इंस्टाग्राम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें शिवराज सिंह चौहान, डब्बू जी के परिवार के साथ नजर आए थे.