स्नेहा की चर्चा की खास वजह है. इस लिटिल सिंगर ने आज ही रिलीज द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में दो गाने गए हैं. जाहिर सी बात है कि स्नेहा के लिए ये बेहद खुशी का मौका है. स्नेहा को इस फिल्म में अरमान मलिक संग गाने का मौका मिला है.
आईएएनएस से स्नेहा ने कहा, ''द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण लिए अपनी
आवाज देना एक मजेदार अनुभव रहा. मुझे अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान
मलिक के साथ काम करने को मिला, जो काफी गर्व की बात है. डिजनी के
बड़े प्रोजेक्ट के लिए मैंने दो गाने गाए हैं. मैं बनू राजा आज ही (अकेले)
और हकूना माता (साथ में) ये दो सॉन्ग फिल्म के मुख्य किरदार के लिए मैंने
गाए हैं."