कलर्स पर टेलिकास्ट होने वाले शो चंद्रकांता को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया है. पिछले तीन महीनों मे इस शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने ना
सिर्फ इस शो के टाइम के स्लॉट में बदलवा किए हैं बल्कि अब ये शो जल्द ऑफ एयर भी होने जा रहा है.
हालांकि इस शो के मेकर्स शो को एक और चांस देने की सोच रहे हैं. इसलिए अब इस शो के टाइमिंग्स बदलकर शाम 6 बजे कर दिया गया है. पहले ये शो रात 8 बजे टेलिकास्ट होता था.
रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्रकांता के राइटर्स अब इस शो के क्लाइमैक्स सीक्वेंस की कहानी पर काम कर रहे हैं. शो में पहले ही उर्वशी ढोलकिया के किरदार का अंत कर
दिया गया है. ये देखते हुए शो जल्द ऑफ एयर करने की तैयारी बताई जा रही है.
वहीं दूसरी और नागिन 3 के सीजन भी कलर्स चैनल के लिए एक बड़ा शो है. चंद्रकांता शो को खत्म करने से चैनल पर शायद कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि जल्द
ही नागिन शो का तीसरा सीजन ऑन एयर हो रहा है.
कहा जा रहा है कि नागिन 2 जून को ऑन एयर होने जा रहा है. रात 8 बजे से शुरू होने जा रहे इस शो में इस बार नई स्टार कास्ट के साथ नागिन 3 लौटा है.
चंद्रकांता के ऑन एयर होने का आखिरी दिन कब है फिल्हाल ये नहीं कहा जा सकता. लेकिन नागिन 3 के ऑन एयर से पहले इस शो के ऑफ एयर होने की उम्मीद है.