बॉलीवुड दीवा अपने फैशन स्टेटमेंट से हमेशा ही नया स्टाइल सेट करती हैं. ऐसे में गर्मियां आते ही समरलुक ट्रेंड में छाया हुआ है. हाल ही में सबसे परफेक्ट समरलुक में नजर आई बागी 2 की एक्ट्रेस दिशा पाटनी और आलिया भट्ट. मलाइका खान और करीना कपूर का समरलुक भी चर्चा में रहा.
बागी 2 की सक्सेस का लुत्फ उठा रहीं दिशा अपनी फिटनेस और फैशन के लिए पहचानी जाती हैं. हाल ही में दिशा सैटिन की ग्रीन कलर वन पीस ड्रेस में स्पॉट हुईं. गोल्डन हील्स के साथ ड्रेस अप किए गए लुक में दिशा काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं.
आलिया भट्ट का नाम एक बार फिर राजी फिल्म के ट्रेलर आउट होते ही चर्चा में छाया हुआ है. आलिया ने समर लुक के लिए वाइट फ्लोरल ड्रेस चुनीं. गर्मी का ध्यान रखते हुए आलिया का पोनी हेयर स्टाइल लुक को परफेक्ट बना रहा था.
करीना कपूर खान का स्टाइल बॉलीवुड में हमेशा ही चर्चा में रहा है. हाल ही में महबूब स्टूडियो के बाहर नजर आईं करीना वाईट टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखीं. उनका स्टाइल समर के लिए परफेक्ट था.
मलाइका अरोड़ा खान अपनी फिटनेस के साथ अपने लुक का खास ख्याल रखतीं हैं. मलाइका ब्राउन टॉप, ग्रीन ट्राउजर और डेनिम जैकेट में दिखीं.
मलाइका के साथ अमृता अरोड़ा भी नजर आईं. वाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में उनका लुक काफी कम्फर्ट लग रहा था.
कृति सेनन ने समर लुक के लिए येलो स्कर्ट और लाइट ब्लू शर्ट चुना. ब्लैक शू पेयर के साथ लुक परफेक्ट बन पड़ा.
नुसरत भरूचा वाइट टॉप और ब्लू डेनिम स्कर्ट में दिखीं.