scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे

जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 1/6
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा था जब महिलाओं के फिल्मों में काम करने को समाज अच्छी नजरों से नहीं देखता था. मगर धीरे-धीरे चीजें बदलीं और आज की तारीख में हाल ऐसा है कि महिलाओं पर केंद्रित फिल्में बन रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर्स की तुलना में एक्ट्रेसेस के फॉलोअर्स ज्यादा हैं. पहले एक्ट्रेसेस की ये शिकायत होती थी कि एक्टर्स को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे मिलते हैं.

मगर महिला सशक्तिकरण ने चीजों में बदलाव लाए हैं. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जिनमें एक्ट्रेसेस को फिल्म के हीरोज से ज्यादा पैसे मिले हैं. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 2/6
हम आपके हैं कौन-

इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. सलमान खान उस समय तक लोगों के बीच पॉपुलर हो चुके थे और माधुरी दीक्षित लोगों के बीच धक धक गर्ल के नाम से मशहूर थीं. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के लिए सलमान खान से ज्यादा फीस माधुरी दीक्षित को मिली थी. ऐसा माना जाता है कि शायद ये पहली फिल्म थी जब ये ट्रेंड सेट किया गया. इससे पहले किसी भी एक्ट्रेस को एक्टर की तुलना में ज्यादा पैसे नहीं मिले थे. माधुरी को फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए दिए गए थे.
जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 3/6
पीकू-

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन और इरफान खान इस फिल्म का हिस्सा थे. बावजूद इसके फिल्म के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दोनों कलाकारों से ज्यादा पैसे मिले थे.
Advertisement
जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 4/6
कुर्बान-

कुर्बान फिल्म में करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी नजर आई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए करीना कपूर खान को सैफ से ज्यादा फीस मिली थी.
जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 5/6
कट्टी बट्टी-

कट्टी बट्टी फिल्म में एक्टर इमरान खान के साथ बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत नजर आई थीं. फिल्म के लिए कंगना रनौत को 11 करोड़ रुपए मिले थे. कंगना उस दौरान इंडस्ट्री में ग्रो कर रही थीं. उनकी एक्टिंग वेल्यू को समझा जाने लगा था. जबकी इमरान खान का करियर कुछ खास नहीं चल रहा था.
जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फिल्म के लिए एक्टर्स की तुलना में मिले ज्यादा पैसे
  • 6/6
पद्मावत-

दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पे गैप के बारे में खुल कर बोलती आई हैं. एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत के लिए 13 करोड़ रुपए मिले थे जोकि फिल्म के लीड एक्टर्स की तुलना में ज्यादा थे. फिल्म के लिए रणवीर सिंह को 11 करोड़ रुपए और शाहिद कपूर को 10 करोड़ रुपए मिले थे. रणवीर फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आए थे. काफी विवादों के बाद फिल्म रिलीज हुई थी और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.
Advertisement
Advertisement