scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी

दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 1/7
चुनावी मौसम में बॉलीवुड और पंजाबी स‍िंगर हंसराज हंस बड़ी राजनीतिक पारी खेलने को तैयार हैं. हंसराज हंस को बीजेपी ने दिल्ली उत्तर पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है. हंसराज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था. हंसराज हंस की संगीत की दुन‍िया की नायाब शख्स‍ियत में गिना जाता है.
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 2/7
लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि वो सुरों के बादशाह दलेह मेहंदी के समधी भी हैं. इन दोनों स‍िंगर्स के बीच ये र‍िश्ता कैसे बना इसके पीछे द‍िलचस्प कहानी है. बता दें हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अवजीत कौर ने साल 2017 में शादी की थी.
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 3/7
बीते द‍िनों हंसराज हंस और दलेर मेहंदी ने समधी बनने का द‍िलचस्प वाकया कप‍िल शर्मा के कॉमेडी शो पर सुनाया. दलेर मेहंदी ने बताया था, "मैं हंसराज हंस जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. इनके शो देखने के लिए बहुत धक्के खाए हैं. हम रिश्तेदार बन गए, इसके पीछे हंसराज हंस जी की मेहरबानी है कि मैंने इनके आगे दरख्वास्त डाली और उन्होंने सुन ली. "
Advertisement
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 4/7
दलेर मेहंदी ने कहा, "मेरी बेटी अवजीत कौर मेहंदी ने कहा, मेरा ब्याह करा दो, इस पर मैंने कहा- किससे करना है. वो बोली, जहां आप चाहो. मैंने फिर उस्ताद हंसजी के पास अर्जी लगाई. उन्होंने मेरी बात सुनी और अपने बेटे संग मेरी बेटी के र‍िश्ते को पक्का किया, बस ऐसे हम समधी बन गए."
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 5/7
लेकिन दोनों के र‍िश्ते बनने का वाकया इतना सीधा नहीं. मीका स‍िंह ने कप‍िल के शो में बताया था. ये जो बातें दोनों ने बताई उसके पहले का असली वाकया मैं सुनाता हूं.

ए‍क बार स‍िंगर हंसराज हंस और द‍लेर मेहंदी जी दोनों शो कर रहे थे. हमारे बड़े भाई दलेर मेहंदी पाजी ने हंस जी को शो के खत्म होने पर कहा, आप सीनियर का शुक्र‍िया. शो के बाद हंसजी के पास आग लगाने पहुंच गया स‍िंगर जसबीर जस्सी. उसने हंसराज जी से कहा, दलेर जी ने आपको सीनि‍यर बोलकर बूढ़ा बोल द‍िया है. उसने ऐसी आग लगाई कि हंसजी ने गुस्से में द‍लेर पाजी को फोन पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 6/7
इसके बाद दलेर भाई और हंसराज जी के बीच जमकर लड़ाई हुई. मीका ने कहा, दोनों की लड़ाई की वजह जानने के लिए मैंने हंसजी को फोन मिलाया, मैंने फोन करते ही एक सवाल किया, क्या जस्सी आया था आपके पास? हंस जी बोले- हां. बस ये सुनते मैं सब समझ गया, हम सबके बीच कोई आग लगाने वाला है तो वो ये है जसबीर जस्सी.
दलेर मेहंदी के समधी हैं हंसराज, द‍िलचस्प है र‍िश्तेदार बनने की कहानी
  • 7/7
मीका स‍िंह ने कहा, इस लड़ाई के बाद दोनों हंसराज हंस और द‍लेर मेहंदी जी साथ बैठे. बात को समझा और आख‍िर में वो र‍िश्ता इतना मजबूत बन गया कि ये र‍िश्तेदार हो गए. 

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement