बिग बॉस में खुद को भजन सम्राट अनूप जलोटा की शिष्या और पार्टनर बताकर आईं जसलीन रियाज की बजाए मस्ती करती दिखीं. शो के दूसरे एपिसोड में जब अनूप जलोटा सुबह के वक्त रियाज कर रहे थे. ठीक उसी वक्त जसलीन घर के बाकी सदस्यों संग "चलती है क्या 9 से 12" गाती दिखीं.
जब जसलीन शो में आई थीं तो प्रीमियर एपिसोड के दौरान उन्होंने सलमान से कहा था कि अंदर बहुत रियाज होने वाला है.
हालांकि अब तक के एपिसोड्स में वह एक भी बार क्लासिकल म्यूजिक गातीं हुई नहीं दिखी हैं.
जलोटा-जसलीन को 3 साल से डेट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इससे पहले जलोटा की तीन शादियां हुई हैं.
अनूप जलोटा ने पहली शादी सोनाली सेठ से की थी. वे उनकी स्टूडेंट थी. इस गुजराती गर्ल से जलोटा ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी.
अनूप की वर्तमान पार्टनर जसलीन के साथ वह पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में हैं.