scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी

BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 1/7
सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 से पॉपुलैरिटी बटोरने वाले विशाल आदित्य सिंह ने हाल ही बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री ली है. विशाल बिग बॉस सीजन 13 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आए हैं. विशाल के घर में आने से कुछ कंटेस्टेंट्स जहां एक और इनसिक्योर महसूस कर रहे हैं, वहीं विशाल की एंट्री के बाद से शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामे का तड़का भी लग चुका है.
BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 2/7

बिग बॉस में बनेगा कोई लव कनेक्शन?

बिग बॉस के घर में इस बार दोस्ती के तो कई रिश्ते बनते और टूटते हुए देखे जा रहे हैं. लेकिन फैन्स शो में पिछले कुछ सीजन्स की तरह लव कनेक्शन देखने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन अब विशाल के घर में आने के बाद लगता है कि शायद उनका किसी लड़की के साथ लव कनेक्शन दिखाई दे सकता है.

BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 3/7

घरवालों ने कराई आरती और विशाल की शादी-

दरअसल, बिग बॉस के फैन क्लब पर शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम के लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ की टीम विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह की मस्ती में शादी करा रहे हैं. आरती और विशाल भी अपनी शादी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स फूलों से सजाकर मंडप बनाते हैं, दोनों के फेरे करवाते हैं. शादी करने के साथ-साथ विशाल सुहागरात का गाना भी गाते हैं.

Advertisement
BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 4/7
बता दें कि जब से विशाल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं तभी से घरवाले आरती के लिए उनकी लाइकिंग्स के बारे में बात कर रहे हैं.
BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 5/7
वहीं, विशाल के शो में आने के बाद आरती को भी उनकी तारीफ करते हुए सुना गया है. आरती कहती हैं कि बाहर किसी ने उन्हें बोला था कि विशाल एक अच्छा लड़का है और घर के अंदर उन्हें विशाल को समझना चाहिए.
BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 6/7
अब ये देखना काफी मजेदार होगा कि क्या बिग बॉस सीजन 13 में आरती और विशाल के बीच लव कनेक्शन बनता है या नहीं.
BB 13: विशाल को पसंद करती हैं आरती! बिग बॉस में घरवालों ने कराई शादी
  • 7/7
(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement