बिग बॉस में बनेगा कोई लव कनेक्शन?
बिग बॉस के घर में इस बार दोस्ती के तो कई रिश्ते बनते और टूटते हुए देखे जा रहे हैं. लेकिन फैन्स शो में पिछले कुछ सीजन्स की तरह लव कनेक्शन देखने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन अब विशाल के घर में आने के बाद लगता है कि शायद उनका किसी लड़की के साथ लव कनेक्शन दिखाई दे सकता है.
घरवालों ने कराई आरती और विशाल की शादी-
दरअसल, बिग बॉस के फैन क्लब पर शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम के लोग काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ की टीम विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह की मस्ती में शादी करा रहे हैं. आरती और विशाल भी अपनी शादी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स फूलों से सजाकर मंडप बनाते हैं, दोनों के फेरे करवाते हैं. शादी करने के साथ-साथ विशाल सुहागरात का गाना भी गाते हैं.