scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय

शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 1/7
बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद ड्रामे का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो में हिमांशी खुराना के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर आने से शहनाज गिल के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं.
शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 2/7
शो में बीते दिनों बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क के दौरान शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और असीम से लड़ाई करते हुए देखी गईं. शो में शहनाज का अचानक से सिद्धार्थ की टीम को छोड़कर पारस की टीम में जाने और उनका अपने दोस्तों से लड़ाई करने पर कांटा लगा फेम गर्ल शेफाजी जरीवाला शहनाज को 'पंजाब की राखी सावंत' कह देती हैं. अब इस पर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है.
शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 3/7
राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में राखी बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स से पूछ रही हैं कि वो लोग उन्हें क्यों टारगेट कर रहे हैं.
Advertisement
शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 4/7
राखी कहती हैं- 'बिग बॉस के जितने भी कंटेस्टेंट्स हैं मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि ये लोग मेरे पीछे क्यों पड़े हैं.' राखी कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला से कहती हैं कि तुम्हें शर्म नहीं आती है. तुम लोग बिग बॉस में मेरा नाम ले रहे हो.
शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 5/7
इसके बाद राखी बिग बॉस से कहती हैं कि आप अभी मेरे घर आओ और मेरा इंटरव्यू लो, वरना यहां से मैं अभी आपको एलिमिनेट करूंगी. राखी कहती हैं मैं चाहती हूं कि बिग बॉस अभी के अभी मेरे घर आकर मुझसे बात करें.

शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 6/7
राखी अपनी दूसरी वीडियो में कहती हैं शहनाज, शेफाली और हिमांशी के खिलाफ बिग बॉस मैंने कप्लेंट कर दी है. मैं इतनी बिजी रहती हूं. लंदन, अमेरिका, चीन, भूटान के प्राइम मिनिस्टर मुझे जानते हैं. मेरा नाम इतना ऊंचा है और बिग बॉस में आप मेरा नाम खराब कर रहे हैं. शर्म नहीं आती है मैं कितनी बिजी हूं.

शेफाली ने शहनाज को कहा 'पंजाब की राखी सावंत' भड़की राखी बोलीं- सलमान दें न्याय
  • 7/7
राखी आगे कहती हैं बिग बॉस सलमान खान आप कहां हो. सलमान खान तो हमेशा मेरा पक्ष लेते हैं. मुझे हमेशा कहते हैं राखी आप बेस्ट एंटरटेनर हो. सलमान खान ये देखो मेरा नाम कितना खराब कर रहे हैं. सलमान खान मुझे न्याय चाहिए.
Advertisement
Advertisement