'भाबीजी घर पर हैं' से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाबी के ग्लैमरस लुक की तस्वीरें सामने आई हैं. फ्लोरल बीच बियर में शुभांगी ने स्टनिंग पोज दिए. बीच पर रिलैक्स करते हुए शुभांगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
शुभांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए लिखा- An ocean breeze puts a mind at ease. #shubhangiatre #happysoul #beachlife🌴
शुभांगी के इस नए लुक ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. शो में
ट्रेडिशनल गेटअप में रहने वाली अंगूरी भाबी का ग्लैमरस लुक फैंस को पसंद आ
रहा है. बहुत गॉर्जियस लग रही हैं भाभीजी, नाइस, बेहद शानदार जैसे कमेंट
उनकी तस्वीर पर मिल रहे हैं.
बता दें कि शुभांगी अत्रे ने शो 'भाबीजी घर पर हैं' में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. शुभांगी अंगूरी भाबी
के कैरेक्टर जल्द ही रम गईं. शो में काम करते हुए उन्हें 3 साल हो गए हैं.
दर्शक उनके रोल और एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं.
शुभांगी टीवी शो
'भाबीजी घर पर हैं' से पहले दो हंसों का जोड़ा, कस्तूरी और चिड़िया घर,
कसौटी जिदंगी की जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
शुभांगी, मशहूर महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. इसीलिए वे छोटे पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहती हैं.
फोटो- इंस्टाग्राम