मैन वर्सेज वाइल्ड शो का नया एपिसोड प्रसारित हो चुका है. शो में एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए. इस शो को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता थी यही कारण है कि जैसे ही शो को डिस्कवरी चैनल पर दिखाया गया, ये शो ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शो से जुड़े कई फनी मीम्स शेयर किए.
वायरल हो रहे इस मीम में एक शख्स ने पीएम मोदी से पूछा- मोदी जी आपने क्यों मैन vs वाइल्ड किया? जवाब में पीएम ने कहा- अपुन को जिंदगी में कुछ डेयरिंग करना था.
मैन vs वाइल्ड को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा रही. शो की टीआरपी ने दूसरे टीवी शोज को कड़ी टक्कर दी. जिसके बाद दूसरे टीवी शोज कह रहे हैं कि मैं क्या करूं फिर? जॉब छोड़ दूं?
इस मीम में विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के चर्चित डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है. हाउ इज द TRP? सवाल के जवाब में डिस्कवरी नेटवर्क ने कहा- हाई सर.
मैन vs वाइल्ड का एसिपोड टेलीकास्ट होने के बाद देखें कैसे डिस्कवरी चैनल के मालिक मालामाल हो गए हैं.
एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा मैन vs वाइल्ड का नाम बदलकर वन की बात कर देना चाहिए.
दूसरे देश के प्रधानमंत्री बेयर ग्रिल्स के शो में पीएम मोदी को देखने के बाद कह रहे हैं- वो मोदी है, वो कुछ भी कर सकता है.
इस तस्वीर में पीएम मोदी का शूटिंग के वक्त जलवा कैसा रहा होगा ये दिखाया जा रहा है.
मैन vs वाइल्ड की टीआरपी देखने के बाद फोटो में डिस्कवरी चैनल का रिएक्शन देखें...
(फोटो: ट्विटर)