बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. वे एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला प्रेग्नेंट हैं. दोनों की अभी शादी नहीं हुई है. अर्जुन और गैब्रएला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ ये खुशखबरी साझा की है. तस्वीर में गैब्रएला का बेबी बंप नजर आ रहा है. बता दें, अर्जुन रामपाल की पहली शादी से दो बेटियां हैं. दोबारा से पिता बनने को लेकर अर्जुन रामपाल बेहद एक्साइटेड हैं.
गर्लफ्रेंड संग तस्वीर साझा करते हुए अर्जुन रामपाल ने लिखा- तुम्हें पाकर खुश हूं और नई शुरुआत करने को लेकर...थैंक्यू बेबी इस बेबी के लिए. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने लिखा- तुम दोनों को पाकर आभारी हूं. तुमसे मिलने का इंतजार मुश्किल हो रहा है.
बता दें, अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी. 28 मई 2018 को दोनों ने शादी के 20 साल बाद अलग होने का फैसला लिया. दोनों के रिश्ता टूटने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
अर्जुन रामपाल के गर्लफ्रेंड गैब्रएला संग शादी करने की भी अटकलें हैं. लेकिन शादी को लेकर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले दिनों एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने भी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. वे भी शादी से पहले मां बन रही हैं.
वहीं अर्जुन और गैब्रएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की आफ्टर पार्टी में हुई थी. बाद में दोनों की फिर से मुलाकात हुई. कुछ सालों बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. अर्जुन रामपाल के मुश्किल के पलों ने हमेशा गैब्रएला ने उन्हें सपोर्ट किया है.
बता दें, गैब्रएला साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2014 में मूवी सोनाली केबल के बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गैब्रएला ने 2016 में तेलुगू फिल्म Oopiri में कैमियो रोल किया था.
अर्जुन रामपाल और गैब्रएला को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों ने इस साल होली पार्टी में खूब एंजॉय किया था. दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.
PHOTOS: INSTAGRAM