scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?

अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 1/8
मलाइका अरोड़ा संग रोमांटिक रिलेशन की वजह से लगातार चर्चा रह रहे अर्जुन कपूर अब अपने नए टैटू की वजह से सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं. दरअसल, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर टैटू और उसको बनवाने की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के आने के बाद एक बार फिर अर्जुन, मलाइका को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. आइए जानते हैं कि अर्जुन के नए टैटू में आखिर है क्या है और मलाइका को लेकर किस तरह की बातें हो रही हैं...
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 2/8
अर्जुन के  टैटू की तस्वीरें सामने आते ही ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या अर्जुन ने मलाइका के नाम का टैटू बनवाया है?
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 3/8
इन कयासों की वजह भी है क्योंकि अर्जुन ने पहला टैटू अपनी मां की याद में बनवाया था. उनके हाथ की कलाई में मां के नाम का टैटू बना हुआ है.
Advertisement
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 4/8
अर्जुन इन दिनों मलाइका संग रिलेशन में हैं तो फैंस को लगा कि ये टैटू मलाइका अरोड़ा के नाम का ही होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. अर्जुन ने अपने आर्म पर  लैटिन भाषा में Per Ardua Ad Astra - अंग्रेजी में- From adversity to the stars, हिंदी में- स‍ितारों की ओर, लिखवाया है.
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 5/8
अर्जुन कपूर ने टैटू बनवाने के दौरान का एक व‍ीडियो भी शेयर किया है. परमानेंट टैटू बनवाते वक्त कितना दर्द होता है ये अर्जुन के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है.

अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 6/8
बेशक अर्जुन ने मलाइका के नाम का टैटू नहीं बनवाया है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का ये मानना है कि टैटू मलाइका के कहने पर ही बना है. टीवी एक्टर गौरव ने मजाकिया अंदाज में अर्जुन से ये भी पूछा है कि भाई यहां टैटू बनवाते हुए गुदगुदी तो नहीं हुई...
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 7/8
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर का लुक बहुत अलग होने वाला है. इस लुक को सीक्रेट रखने के लिए अर्जुन लंबे वक्त से हैट लगाकर भी घूम रहे थे. हालांकि उनकी हैट अब हट गई है.
अर्जुन ने बनवाया दूसरा टैटू, पहला था मां के नाम, दूसरे का क्या है मतलब?
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement