एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर पहली शादी से तलाक के बाद टीवी सेलेब्रिटी शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों अपना अफेयर ऑफिशियल जग जाहिर कर चुके हैं. इंस्टा पर दोनों के PDA फोटोज सामने आते हैं. रिलेशन के कोर्टशिप पीरियड को कपल एंजॉय कर रहा है. इस बीच फरहान ने एक फोटो शेयर की है जिससे कपल के सगाई करने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.
दरअसल, फरहान द्वारा शेयर की गई फोटो में वे गर्लफ्रेंड शिबानी का हाथ थामे दिख रहे हैं. दोनों ने रिंग फिंगर में अंगूठी पहनी है. फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ''हाथ पकड़ने के बारे में बहुत कुछ वास्तविक है, एक प्रकार की जटिल सादगी, थोड़ा सा कर बहुत सारी चीजें कह देना.''
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट मूवी द स्काई इज पिंक में नजर आएंगे. दोनों पति पत्नी के रोल में हैं. इसका निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. मूवी को 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में फरहान-प्रियंका के अलावा जायरा वसीम भी हैं.
वैलेंटाइन वीक में फरहान ने गर्लफ्रंड संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा था- तुम मुस्कुराओ जरा, चिराग जला दो जरा, अंधेरा हटा दो जरा, रोशनी फैला दो जरा.
फरहान संग अपने रिलेशन पर एक इंटरव्यू में शिबानी ने कहा था- ''मैं किसी चीज को भी सीक्रेट रखने वाली लड़की नहीं हूं. मगर मुझे किसी चीज का ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं है. हम पब्लिक फिगर हैं. लोग हमारे बारे में कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे. मैं जिसे भी डेट करने के लिए पसंद करती हूं उसके साथ सहज होती हूं.''
दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. अपनी इन तस्वीरों पर शिबानी ने कहा था, 'मैं मेरे रिश्ते को लेकर कुछ भी महसूस नहीं करती हूं. हम सोशल मीडिया पर वही डालते हैं जो डालना चाहते हैं. लोगों को उसे कैसे लेना है ये उन्हें तय करना है.''
कपल के शादी करने की अटकलें भी जोरों पर हैं. खबरों के मुताबिक, फरहान-शिबानी इस साल के अंत तक या फिर साल 2020 की शुरूआत में शादी कर सकते हैं. शिबानी एक्टर के बच्चों संग भी अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM